Sunday, May 9, 2010


HAPPY MOTHER's DAY!!

आज यूही बैठे बैठे आंखे भर आई हैं
कहीं से मां की याद दिल को छूने चली आई हैं
वो आंचल से उसका मुंह पोछना और भाग कर गोदी मे उठाना
रसोई से आती खुशबु आज फिर मुंह मी पानी ले आई है
बसा लिया है अपना एक नया संसार
बन गया हूं मैं खुद एक का अवतार
सोचती हूं, है वो मीलों दूर करती होगी मुझे याद
करती होगी दुआ मेरे हर कदम की
आज का दिन हे उसको आर्पण
मेरे सीश आज करते हे उसे प्रणाम !!


4 comments:

bird said...
This comment has been removed by the author.
bird said...

Maa hote he aise hai !!

Udan Tashtari said...

मातृ दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ.

Shalini said...

this was very touching....kash