अब इस लम्हा मे फिर जवान हुआ हू
आज फिर वो तारीख हे
जिससे मे अपनी अंजली के
छोटे छोटे हाथो मे
ढेर सारी खुशिया
भर दूँगा
अक्सर वो नन्हे हाथो से
मुझे छू कर अपना प्यार
दिखती हे
काई बार प्यार से "दादू"
कह कर तुतलाती जूबान
से मुझे बुलाती हे
उसकी तो माँ भी
मैं हू ओर पिता भी..
हर बार सोचता हू
की इस महीने अंजली
को ढेर सारी खुशिया दूँगा
पर कम्बख़्त ये आठ सौ रुपये की
पेंशन ने आरज़ू का
गला दबा रखा हे
चाह कर भी मैं
उसे महीनो से
एक नयी फ्रोक नही दिला पाया हू
आज भी लौटते हुए
बनिए का हिसाब चुका आया हू
फिर उसकी नन्ही आँखो मे
ख्वाब को तैरता पाया है..
गली के मोड़ से ये गुब्बारे
ही ला पाता हूँ
मेरी बच्ची मैं तो तेरे लिए
सारा ज़हा खरीदना चाहता हू...
6 comments:
बहुत गहरे भाव..
आपके ब्लॉग का नाम मुझे बेहद पसंद आया ..और यह कविता जैसे आईना है आज के मिडिल क्लास का जो सारे जहान की खुशियाँ अपने बच्चो को देना चाहते हैं .दिल से पसंद आई आपकी कलम से निकली यह रचना लिखते रहे
sundar kavita..
gehri bhawnaye..
likhte rahe
kya khub dard ko shabdon mein dhala hain...lajawab...
hmmmmmm dadu ki penshion ka kam hona aur bachhon ki masoom khwahishen
zindgi bhar chadar main simate hue bhi chadar puri nahi padhti
aise hi shayad zindgi nikalte hain hamare desh ke kayi hazaar log
@Kush
Its all your efforts!!
@Ranju ji
Thanks for ur motivation...
But this is possible becos of Kush help...
@Saee
Bahut dhanyebad hey
@Taeer
Thanks for ur inspiration
@Shardha ji
Nice to c ur comments!! :)
Post a Comment