Monday, July 7, 2008

~~~एक विचार~~~


एक विचार चाहता हु
अपने देश के लिए कुछ
करना चाहता हु
हर तरफ़ खुशी
और सुख हो
एक
नया बदलाव
की उम्मीद चाहता हु
हर घर मे खाने
के लिए पूरी रोटी
और ओड़ने के
लिए पुरी चादर
ऐसा
एक विचार चाहता हु
धर्म के नाम
पर किसी भाई का
खून न हो
जाति के नाम पर
अपने अपनों से
अलग न हो
एक विचार चाहता हु
मेरा वतन तेरे लिए
हमारा सब कुछ
निछावर
मेरे लहू के
हर कतरे मे
"वंदेमातरम"
लिखो हो
बस
पूरे भारत
मे यही
एक विचार चाहता हु

riou

No comments: